
प्रभास और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म 'राधे श्याम' की शूटिंग हैदराबाद में शुरु हो गई है। पूजा हेगड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है। यह फिल्म यूरोप बेस्ड पीरियड लव स्टोरी है। फिल्म के कुछ सीन्स इटली और यूरोप में भी शूट हुए हैं। नवम्बर में इटली का शूट खत्म कर, लगभग एक महीने के बाद फिल्म मेकर्स ने शूट दोबारा शुरु कर दिया है।
अगले साल रिलीज होगी राधे श्याम
फिल्म का डायरेक्शन राधाकृष्ण कुमार कर रहे हैं। राधेश्याम में सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी पुलीकोन्डा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुनाल रॉय कपूर, रिद्धी कुमार, साशा क्षेत्री, सत्यन भी काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। प्रभास विक्रमादित्य नाम के पाम रीडर का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं, पूजा प्रेरणा नाम की एक म्यूजिक टीचर का रोल निभा रही हैं।
दीपिका, अमिताभ के साथ नजर आएंगे प्रभास
डायरेक्टर नाग आश्विन की अपकमिंग फिल्म में दीपिका पादुकोण और महानायक अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरु होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from bhaskar
0 Comments